उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)इस जनपद में लगे मॉक ड्रिल भूकंप के झटके. प्रशासन आपदा प्रभावित क्षेत्र पहुंचा.IRS टीमें राहत कार्य में जुटी।।

भूकंप मॉकड्रिल

चंपावत -:

भूकंप मॉक ड्रिल के अंतर्गत शुक्रवार को जनपद चंपावत में आज पूर्वाह्न 10.45 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होते ही तत्काल ही जिलाधिकारी नवनीत पांडे एवं इंसीडेंट रिस्पॉन्स टीम (आईआरएस) के सभी अधिकारी जिला मुख्यालय के जिला कार्यालय सभागार में पहुंच गए।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)नैनीताल में नववर्ष की धूम.अमेरिकन शिगवे सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर पर पुलिस की गश्त, पर्यटक के लिए सेल्फी भी बना स्कूटर.यादगार पल को सजों रहे हैं पर्यटक।।


भूकंप मॉक ड्रिल के अंतर्गत जिलाधिकारी ने भूकंप के केन्द्र एवं नुकसान के बारे में जानकारी ली। प्रथम जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र बिंदु नेपाल देश में रहा जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.2 दर्ज की गई। चंपावत जिले में प्राथमिक सूचना के अनुसार प्रभावित जीआईसी चंपावत तथा जीआईसी लोहाघाट, स्वाला तथा संतोला में नुकसान की सूचना प्राप्त हुई। प्राथमिक सूचना अनुसार उक्त विद्यालयों में कुछ बच्चों के फसने की जानकारियां प्राप्त हुई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) नववर्ष जनपद की सीमाओं में डॉग स्क्वाड की टीम सतर्क. ऐसे हो रही हैं जांच पड़ताल।।


जिलाधिकारी के निर्देश पर भूकंप मॉक ड्रिल के तहत स्ट्रेजिंग एरिया जिला मुख्यालय के गोरलचौड़ मैदान को बनाया गया। जहाँ से राहत टीम घटना स्थल को रवाना हो रही है। इसके अतिरिक्त जिले में अन्य स्थानों से भी नुकसान की सूचना ली जा रही है। मॉक ड्रिल के अंतर्गत आईआरएस की टीम अपने स्तर से कार्य कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर देहरादून यात्रियों के लिए बड़ी खबर यहां से चलेगी स्पेशल ट्रेन. देखें टाइम टेबल ।।

Ad
To Top