Uttrakhand City news जनपद स्तरीय अधिकारी बिना सक्षम स्तर से अनुमति या अवकाश स्वीकृति या अधोहस्ताक्षरी की पूर्वनुमति के बिना मुख्यालय से बाहर जाने को गंभीर मानते हुए जिला अधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी ने कड़ा रुख अपनाते हुए बिना स्वीकृति के मुख्यालय छोड़ने पर रोक लगा दी है।
श्री गोस्वामी ने कहा है कि बिना पूर्व सूचना के मुख्यालय छोड़ने से एक ओर विभागीय कार्यों में अनावश्यक विलम्ब होता है, वहीं दूसरी ओर दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाली आम जनता के विभागों से संबंधित कार्यों का त्वरित निस्तारण नहीं हो पाता है ।
जिसका संज्ञान जिला अधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए निर्देशित किया है कि भविष्य में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी बिना अधोहस्ताक्षरी के पूर्वानुमति के बिना मुख्यालय किसी भी दशा में नहीं छोड़ेगें। यदि किसी प्रकार का मामला संज्ञान में आता है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पिथौरागढ़ न्यूज़