Uttarakhand city news.com मतदान दलों की भोजनमाता के माध्यम से भोजन व्यवस्था कराये जाने को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक शिक्षा ने खण्ड/उप शिक्षा अधिकारी,हल्द्वानी, भीमताल, कोटाबाग एवं रामनगर को पत्र लिखा है।

जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा नैनीताल पी एल टम्टा ने नागर निकाय स्थानीय सामान्य निर्वाचन 2024-25 के अन्तर्गत नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम, नगर पालिका भीमताल, नगर पालिका लालकुंआ, नगर पालिका, कालाढूंगी, नगर पालिका, नैनीताल एवं नगर पालिका रामनगर के मतदान केन्द्रों में मतदान दलों (Poling Party) हेतु भोजनमाता के माध्यम से भोजन/नास्ता आदि की व्यवस्था की जानी है। अतः दिनांक 22 जनवरी 2025 एवं दिनांक 23 जनवरी 2025 को आपके नियन्त्रणाधीन विद्यालय/मतदान केन्द्रों में नियुक्त भोजनमाताओं को अनिवार्यतः विद्यालय में उपस्थित रहकर मतदान दलों को उनके चाहे जाने पर भुगतान के आधार पर भोजन/नाश्ता आदि की व्यवस्था किये जाने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें। साथ ही मतदान केन्द्र के रूप में चयनित विद्यालयों में नियुक्त भोजनमाताओं का विवरण उनके मोबाईल नम्बर सहित तत्काल सम्बन्धित रिटर्निंग ऑफिसर को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। नैनीताल न्यूज़

