उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर) काठगोदाम नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का हुआ आज से इस स्टेशन पर ठहराव, यात्रियों को होगा फायदा,सांसद ने दिखाई हरी झडी।।

रेलवे से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां रेल प्रशासन ने

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल के बिलासपुर रोड रेलवे स्टेशन पर 12040/12039 नई दिल्ली-काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का प्रायोगिक तौर पर 2 मिनट का ठहराव दिया है जिसका आज फ्लैग ऑफ करते हुए रामपुर क्षेत्र के लोकसभा सदस्य घनश्याम सिंह लोधी ने करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे की इस महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेन के बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज मिलने से क्षेत्र के लोगों को दिल्ली तक यात्रा करने में अब दूसरे अन्य विकल्पों का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। काठगोदाम से दिल्ली जाते हुए बिलासपुर में 4:55 पर ट्रेन आएगी जबकि 2 मिनट रुक कर 4:57 पर यह ट्रेन दिल्ली को रवाना होगी जबकि 12040 दिल्ली काठगोदाम एक्सप्रेस का बिलासपुर में सुबह 9:45 पर आगमन होगा जबकि यह ट्रेन 2 मिनट रुक कर 9:49 पर काठगोदाम को रवाना होगी।

To Top