उत्तर रेलवे से बड़ी खबर आ रही है यहां मुरादाबाद मण्डल के बसी किरतपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12037/12038 कोटद्वार-दिल्ली-कोटद्वार सिद्धाबली जनशताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव ।*
रेलवे के अनुसार यह ठहराव प्रायोगिक आधार पर गाड़ी संख्या 12037/12038 कोटद्वार-दिल्ली-कोटद्वार सिद्धाबली जनशताब्दी एक्सप्रेस को बसी किरतपुर स्टेशन पर दो मिनट का अस्थायी ठहराव 1 मार्च से दिया गया है।
1- गाड़ी संख्या 12037 कोटद्वार-दिल्ली-सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस JCO दिनांक 01.03.2024 से बसी किरतपुर स्टेशन पर 17.15 बजे पहुंचेगी।
2- गाड़ी संख्या 12038 दिल्ली-कोटद्वार सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस JCO दिनांक 01.03.2024 को समय प्रातः 11:38 बजे बसी किरतपुर स्टेशन पर पहुंचेगी।
दोनों दिशाओं में दो-दो मिनट का बसी किरतपुर स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।