उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)देहरादून, योगनगरी ऋषिकेश से कई ट्रेन निरस्त. लालकुआं अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन की भी आई बड़ी अपडेट,कई का रूट बदला, कई शॉर्ट टर्मिनेट, यात्रा से पहले हो अपडेट।।

रेलवे से बड़ी खबर आ रही है यहां मण्डल के मुरादाबाद –सहारनपुर रेल खण्ड में रूड़की स्टेशन यार्ड में विकास कार्य हेतु दिनांक 27.06.2024 03.07.2024 पूर्व नॉन इण्टरलॉकिंग एवं नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के लिए ब्लॉक रहेगा, जिस कारण गाड़ियाँ प्रभावित रहेंगी –आ रही खबरों के अनुसार कुछ गाड़ियों का


निरस्त्रीकरण (Cancellatio) किया जाएगा जबकि कुछ गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेगी साथ ही कई गाड़ियों को नियंत्रित कर चलाया जाएगा। जानकारी के अनुसार 04374 देहरादून सहारनपुर 27 जून से 3 जुलाई तक तथा 04373 सहारनपुर से देहरादून 27 जून से 3 जुलाई तकऔर 22458 देहरादून आनंद विहार 1 जुलाई से 3 जुलाई तक तथा 22457 आनंद विहार से देहरादून 1 जुलाई से लेकर 3 जुलाई तक साथ ही 19031 अहमदाबाद योग नगरी 30 जून से 2 जुलाई तक ऋषिकेश एक्सप्रेस तथा 19032 योग नगरी अहमदाबाद एक्सप्रेस 1 जुलाई से 3 जुलाई तक. इसके अलावा 14310 योग नगरी लक्ष्मीबाई नगर 2 जुलाई से 3 जुलाई तक तथा 14309 लक्ष्मीबाई नगर योग नगरी एक्सप्रेस 3 जुलाई से लेकर 4 जुलाई तक इसके अलावा 12053 हावड़ा अमृतसर के अलावा 14 815 श्रीगंगानगर ऋषिकेश 27 जून से लेकर 3 जुलाई तक, 14816 ऋषिकेश टू श्रीगंगानगर 27 जून से लेकर 3 जुलाई तक 22660 योग नगरी कोचुवेली एक्सप्रेस 1 जुलाई को तथा 22659 कोच्चि वाली यमुनानगर एक्सप्रेस 28 जून को कैंसिल रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) भूस्खलन और बोल्डर गिरने से यातायात प्रभावित, यह राष्ट्रीय राजमार्ग इतने दिन रात्रि में रहेगा बंद।।

इसके अलावा 150 15 मुजफ्फरनगर मेरठ सिटी 3 जुलाई को तथा 12527 रामनगर चंडीगढ़ मुरादाबाद मेरठ सहारनपुर के रास्ते 1 जुलाई को चलाई जाएगी।
इसके अलावा 14616 अमृतसर लाल कुआं एक्सप्रेस 29 जून को 60 मिनट नियंत्रित कर चलने का रेलवे ने फैसला लिया है जबकि 14309 लक्ष्मीबाई नगर योग नगरी ऋषिकेश 26 जून को 45 मिनट नियंत्रित की जाएगी इसके अलावा ट्रेन संख्या 14117 योग नगरी ऋषिकेश लक्ष्मीबाई नगर 29 जून को 45 मिनट नियंत्रित की जाएगी साथ ही 12018 देहरादून नई दिल्ली एक्सप्रेस 1 जुलाई से 3 जुलाई तक सहारनपुर में शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी साथ ही 12017 नई दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस 1 जुलाई से 3 जुलाई तक शॉर्ट टर्मिनेट रहेगी।

Ad
To Top