अल्मोड़ा

बड़ी खबर(उत्तराखंड) पर्वतीय क्षेत्र में भारी बरसात का असर पुल क्षतिग्रस्त. डीएम ने पुल से आवाजाही पर लगाई रोक।।

Uttrakhand City news.com उत्तराखंड में बरसात का कहर जारी है लगातार पहाड़ों में हो रही मूसलाधार बरसात के बीच जनजीवन जहां अर्थव्यवस्था है वही सड़क मार्ग पर भी भारी नुकसान हुआ है बागेश्वर जनपद से बड़ी खबर आ रही है
जिले में गत रात्रि से हो रही लगातार बारिश के कारण कपकोट क्षेत्र के कालापैर काभड़ी व जनपद पिथौरागढ़ के रसियाबगड को जोड़ने वाला सरहदी रामगंगा नदी के बीच बना पैदल पुल के एक तरफ के अबट्मेंट क्षतिग्रस्त हुआ की सूचना प्राप्त हुई है। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को पुल को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिए है। तथा ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए एहतियात के रूप में पुल से आवागमन नही करने की जनता से अपील की है।
वहीं क्षेत्र के राजस्व उप निरीक्षक ने बताया कि ग्रामीणों को क्षतिग्रस्त पुल से आवाजाही न करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि कालापैर के ग्रामीण क्षतिग्रस्त पुल से लगभग 800 मीटर दूर टिमटिया पैदल पुल से आवाजाही कर रहे है,जो वर्तमान में आवाजाही के लिए सुरक्षित है।

Ad
To Top