उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(हल्द्वानी) साथी हाथ बढ़ाना सेवा समिति ने बरसात में भीग रहे बच्चों को बांटे छाते।।

हल्द्वानी-: मानसून का सीजन है ऐसे में हो रही लगातार भारी बरसात के बीच साथी हाथ बढ़ाना सेवा समिति ने बच्चों को बरसात से बचने के लिए एक मुहिम की शुरुआत की है जिसके तहत आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय कमलुवागांजा में 146 छात्र- छात्राओं को छाता और बिस्कुट वितरित किए. संस्था की अध्यक्षा श्रीमती सरिता अग्रवाल ने कहां की जनहित में इस तरह के कार्य आगे भी किए जाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्राय देखने में आता है कि बच्चे भीगते हुए विद्यालय में आते है जिससे उनका स्वास्थ्य खराब हो जाता है और उनकी शिक्षा भी प्रभावित होती है अब बच्चों को छाते मिलने से उनकी शिक्षा बरसातों में भी निर्भीगन चलती रहेगी इस दौरान प्रधान अध्यापिका श्रीमती भगवती रौतेला ने संस्था का आभार व्यक्त किया.कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष श्रीमती सरिता अग्रवाल.उपाध्यक्ष श्रीमती दया बिनवाल.कोषाध्यक्ष श्रीमती गीता कार्की‌.सचिव श्रीमती हेमा मेलकानी.रमेश चंद्र.लीला मनराल. रीता पांडे. हेमा चिलवाल. दीपा जोशी. कंचन शर्मा के अलावा मंजू आर्य,कंचन जोशी, मालती पांडे, सीमा पंत तिवारी, संजय कुमार, एम सी‌ पांडे आदि उपस्थित थे।।

To Top