उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(हल्द्वानी) दे बधाइयां. यंग साइंटिस्ट को मिली पीएचडी ।।

हल्द्वानी-: उत्तराखंड में होनहार छात्र और छात्राओं की कमी नहीं है आज देश के अलावा विदेशों में भी उत्तराखंड के युवाओं का डंका बज रहा है चोरगलियां के दीपक चंद्र चन्दोला ने भी अपनी छाप छोड़कर पूरे देश में नाम रोशन किया है स्वर्गीय चंद्रशेखर चन्दोला के बेटे दीपक चंद्र चंदोला ने वनस्थली विद्यापीठ से डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी) प्रबंधन संकाय में अर्जित की है। यह उपाधि उन्हें विद्यापीठ द्वारा आयोजित चालीसवें दीक्षांत समारोह में प्रोफेसर सिद्धार्थ शास्त्री (अध्यक्ष वनस्थली विद्यापीठ) द्वारा उप राष्ट्रपति भारत सरकार, उप मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार एवं प्रोफेसर इना शास्त्री (कुलपति) के समक्ष प्रदान की गयी। डॉ दीपक चंद्र चन्दोला का शोध कार्य एविएशन मैनेजमेंट पे केंद्रित रहा है और उस दौरान उन्होंने सात से अधिक शोध पत्र प्रकाशित किए जो की गूगल स्कॉलर के मध्यम से पढ़े जा सकते है। उनके अति विशिष्ट शोध कार्य के लिए 2023 में उन्हें यंग साइंटिस्ट के पुरस्कार से भी सुशोभित किया जा चुका है।

To Top