उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून)अब इस विभाग में हुए बंपर प्रमोशन, आदेश जारी ।।‌

शासन से बड़ी खबर आ रही है अब इस विभाग में एक बार फिर प्रमोशन का दौर प्रारंभ हुआ है।

प्रमुख वन संरक्षक, HoFF. उत्तराखण्ड देहरादून के वनादेश सं० 147/1-13 एच०आर०डी० दिनांक 28-06-2024 से पात्रता मे शिथिलीकरण अनुमन्य कराये जाने के पश्चात इस कार्यालय के पत्रांक 821/1-12 दिनांक 09-11-2023 से गठित पदोन्नति समिति की वरिष्ठ सहाक के वर्तमान में

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) मौसम विभाग का यलो अलर्ट, पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जाने देश भर का मौसम हाल।।

उपलब्ध रिक्त पदों पर पदोन्नति हेतु पत्रांक 2689/1-12 दिनांक 26.06.2024 से दिनांक 28.06.2024 को बैठक आहुत की गयी। पदोन्नति समिति की संस्तुति के आधार पर निम्नलिखित कनिष्ठ सहायकों वेतनमान रु0 21700-69100 लेवल-3 को वरिष्ठ सहायकों वेतनमान रू० 29200-92300 लेवल-5 के पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रोन्नत किया जाता है :-

Ad
To Top