देहरादून-: लालकुआं के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कि आज भाजपा में दोबारा वापसी हो गई है इसके बाद उन्होंने कहा कि उनकी वापसी से भारतीय जनता पार्टी और अधिक मजबूत होगी। देहरादून में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की उपस्थिति में पवन चौहान ने पुनः भाजपा की सदस्यता ग्रहण की महेंद्र भट्ट ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए वह आज से ही जुट जाएं ।
देहरादून से टेलिफोनिक वार्ता में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष तथा लालकुआं विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके पवन चौहान ने कहा कि इस बार फिर नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट रिकॉर्ड मतों से जीतकर इस बार भाजपा 400 पार के मूल मंत्र को आगे करेगी।। गौरतलब है की पवन कुमार चौहान द्वारा भारतीय जनता पार्टी की एक बार पुनः सदस्यता ग्रहण करने से अनेक भाजपाइयों को झटका लगा है नगर पंचायत चुनाव के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाने वाले भाजपा के अनेक नेताओं के समीकरण बिगड़ गए हैं।