दो व्यक्तियों के शव मिलने से सनसनी फैल गई घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उन्हें शव विच्छेदन गृह भेज दिया यह दोनों शव जनपद चमोली- थाना जोशीमठ क्षेत्रान्तर्गत गाड़ी ब्रिज के पास नदी किनारे से SDRF ने बरामद किए बताया जाता है कि यह दोनों शव नेपाली मूल के है।
बुधवार को थाना जोशीमठ के माध्यम से SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई कि मलारी रोड सुरई छोटा में गाड़ी ब्रिज के पास दो शव दिखाई दे रहे हैं। जिनको निकालने हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर पोस्ट जोशीमठ से एसडीआरएफ टीम द्वारा मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मलारी रोड सुरई छोटा गाड़ी ब्रिज के पास नदी किनारे से उक्त दो नेपाली मूल के व्यक्तियों के शवों को बरामद किया गया।जिनको शिनाख्त हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
मृतक की पहचान चित्र बहादुर पुत्र श्री कविराम उम्र 24 वर्ष निवासी सुरखेत नेपाल तथा सुभाष पांडे पुत्र श्री तारापति पांडे उम्र 23 वर्ष निवासी सुरखेत नेपाल के रूप में हुई है। चमोली न्यूज़