देहरादून Uttrakhand City news.com राज्य में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने के बाद राज्य मंत्रिमंडल की अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक गुरुवार 18 जुलाई, को 4:00 बजे अपराहन राज्य सचिवालय के ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम भवन स्थित सभा कक्ष संख्या-407 (चतुर्थ तल),देहरादून में होगी|
जुलाई महीने में होने वाली पहली धामी कैबिनेट सचिवालय के एपीजे अब्दुल कलाम भवन स्थित सभा कक्ष में शाम 4 बजे से होगी।
शाम को होने वाली इस बैठक में कई अहम प्रस्ताव पर मोहर लगा सकती है राज्य में इस बार आग की बड़ी घटनाओं को देखते हुए वन विभाग के तहत फायर फॉरेस्ट कमेटी का गठन से संबंधित प्रस्ताव इस बैठक में आ सकता है जबकि तमाम विभागों में कर्मचारियों से जुड़ी संशोधित सेवा नियमावली प्रस्ताव के साथ-साथ आईआईएम रोहतक की ओर से तैयार किए गए चारधाम यात्रा के कैरिंग कैपेसिटी की अध्ययन रिपोर्ट, पर भी चर्चा हो सकती है इसके अलावा शैक्षणिक संवर्ग का नया त्रिस्तरीय ढांचा बनाने संबंधित प्रस्ताव,
स्वास्थ्य सेवाओं की क्वालिटी को बेहतर करने के लिए स्टेट एलाइड एंड हेल्थ केयर काउंसिल का गठन करने संबंधित प्रस्ताव, तथा प्रदेश के सभी जिलों और बड़े शहरों में बहुउद्देशीय हाल और खेल मैदान बनाने संबंधित प्रस्ताव व प्रदेश में ‘मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना’ को लागू करने के लिए गठित मंत्रिमंडलीय उप समिति की ओर से किए जा रहे कामों पर भी चर्चा इस बैठक में हो सकती है।