उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून) इस आयोग में नामित यह सदस्य तत्काल प्रभाव से पद मुक्त. शासन ने जारी किए आदेश।।

देहरादून से बड़ी खबर आ रही है उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग में नामित सदस्य श्री आहित्य राज सैनी पुत्र श्री कृष्णपाल, ति० शान्तारशाह, पो० पांचजलि योगपीठ

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (नई दिल्ली) नए सीएम से मिले धामी ।।

शान्तरशाह, चौलतपुर, हरिद्वार को उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग अधिनियम, 2003, (अचिनियम संख्या-07, 2003) की धारा 4 की उपधारा (3) के अन्तर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग में सदस्य के पद से तत्काल प्रभाव से पदमुक्त किये जाने के शासन ने आदेश की है
शासन के आदेश के अनुसार आदित्य राज सैनी को अनुमन्य सुविधायें तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाती

To Top
-->