प्रेषक,
राधा रतूड़ी, मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन।
सेवा में,
1- अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव/ प्रभारी सचिव, तकनीकी शिक्षा/उच्च शिक्षा/विद्यालयी शिक्षा/खेल एवं युवा कल्याण / सूचना एवं लोक सम्पर्क / शहरी विकास / समाज कल्याण / महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास/खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति / पंचायती राज / ग्राम्य विकास विभाग।
2- पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ।
3- समस्त जिलाधिकारी, उत्तराखण्ड ।
संस्कृति, धर्मस्व, तीर्थाटन प्रबन्धन एवं धार्मिक मेला अनुभाग देहरादूनः दिर्नीकः 8 अगस्त, 2024
विषयः स्वतन्त्रता दिवस, 2024 के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाये जाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
उपर्युक्त विषयक अवगत कराना है कि संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वतन्त्रता दिवत्त के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से देशभर में दिनांक 2 अगस्त, 2024 से 13 अगस्त, 2024 तक ‘हर घर तिरंगा बैनर के तहत विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
2- मा० प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में ‘हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने का देशवासियो से अनुरोध किया गया है। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाये जाने हेतु निम्नवत् गतिविधियों का आयोजन किये जाने की अपेक्षा की गयी है:-
(1) तिरंगा यात्रा पूरे राज्य में भव्य जुलूस का आयोजन करना, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्कूलों, कॉलेजों, संगठनों और निवासियों को अपने झंडों के साथ शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हुए दिनांक 11 से 14 अगस्त तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाये।
(2) तिरंगा संगीत कार्यक्रम देशभक्ति से ओतप्रोत प्लेलिस्ट के साथ बड़े पैमाने पर सार्वजनिक कार्यक्रमों के रूप में तिरंगा संगीत कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। स्वतंत्रता और राष्ट्रीय गौरव की भावना का जश्न मनाने के लिए देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रदर्शनों के साथ संगीत कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।
(3) तिरंगा श्रद्धांजलि स्थानीय कार्यक्रमों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिवारों की उपस्थिति और भागीदारी सुनिश्चित करते हुए उन्हें सम्मानित किया जाये।
(4) तिरंगा प्रतिज्ञा तिरंगा प्रतिज्ञा सभी कार्यक्रमों का हिस्सा होंगी। तिरंगा प्रतिज्ञा का हिंदी और अंग्रेजी में सटीक पाठ हर घर तिरंगा वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा और इसे स्थानीय भाषा में अनुवादित करके इस्तेमाल किया जा सकता
1/231787/2024
के दौरान बनाए गए शिलापटों के पास प्रतिज्ञा लेने की गतिविधियाँ आयोजित की जा सकती है।
(5) तिरंगा कैनवास ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम स्थलों पर तिरंगा कैनवास लगाया जाएगा ताकि लोग स्थानीय भाषा में हर घर तिरंगा या जय हिंद लिख सकें। कैनवास राष्ट्रीय ध्वज (23) के समान अनुपात में हो सकता है। डिज़ाइन टेम्प्लेट www.harghartiranga.com पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा। प्रत्येक राज्य से कैनवास दिल्ली लाया जाएगा और 15 अगस्त के कार्यक्रम के दौरान लाल किले पर प्रदर्शन के लिए एक साथ सिला जाएगा।
(6) स्वच्छता अभियान दिनांक 12 से 14 अगस्त तक ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्कूलों, कॉलेजों, संगठनों की सहभागिता से स्वच्छता अभियान चलाया जाये।
(7) हर घर तिरंगा लोगो, बैकड्रॉप, होर्डिंग आदि के लिए अनुमोदित ब्रांडिंग www.harghartiranga.com और www.Indiaculture.gov.in वेबसाइटों पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगी।
4- उपरोक्तानुसार गतिविधियों/कार्यक्रमों का आयोजन आमजनमानस की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।
भवदीय,
Signed by Radha Raturi Date: 08-08-2024 18:06:06
(राधा रतूड़ी) मुख्य सचिव
प्रतिलिपि निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषितः-
1- 2- निजी सचिव, मा० मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड शासन।
निजी सचिव, मा० मंत्री, संस्कृति एवं धर्मस्व उत्तराखण्ड शासन।
3- महानिदेशक, सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, उत्तराखण्ड, देहरादून को इस आशय
से प्रेषित कि हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाये जाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार की कार्यवाही सुनिश्चित करने का कष्ट करें।
Signed by Hari Chandra Semwal (हरिचन्द्र सेमवाल) Date: 08-08-2024 18:11:डीव ।