जोशीमठ। चमोली जिले के बद्रीनाथ उप चुनाव में प्रचार के अंतिम दिन सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी के समर्थन में जनसंपर्क कर वोट की अपील की। आज मुख्यमंत्री ने बैरंगना और पोखरी में पार्टी प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी के समर्थन में जनता से वोट मांगे। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रत्येक व्यक्ति को लाभ हो रहा है। कहा कि राजेंद्र भंडारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों से प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्य से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए हैं और पार्टी में शामिल होकर वह विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्यों में अपना अहम योगदान देंगे। उन्होंने उनके समर्थन में वोट की अपील की और कहा की उन्हें रिकॉर्ड मतों से विजय बनाकर विधानसभा में भेजें। जनसभा में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ,कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक भूूपाल राम टम्टा, बलवीर घूनियाल सहित भाजपा के तमाम दिग्गज नेता मौजूद थे।