उत्तर प्रदेश

(बड़ी खबर)बदरीनाथ धाम यात्रा.मजिस्ट्रेट संदीप कुमार ने संभाल कार्यभार ।।

श्री बदरीनाथ धाम यात्रा मजिस्ट्रेट संदीप कुमार ने कार्यभार संभाला

  • बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया।

श्री बदरीनाथ धाम: 8 जून। श्री बदरीनाथ धाम यात्रा हेतु रोटेशन ब्यवस्था के तहत उपजिलाधिकारी टिहरी संदीप कुमार ने श्री बदरीनाथ धाम के यात्रा मजिस्ट्रेट का कार्यभार संभाल लिया है उनसे पहले
सीडीओ हरिद्वार प्रतीक जैन (आईएएस) तथा सीडीओ नैनीताल अशोक कुमार पांडेय ( आईएएस) ने कार्यभार संभाला था।
शुक्रवार को देरशाम यात्रा मजिस्ट्रेट संदीप कुमार बदरीनाथ धाम पहुंचे तथा सीधे मंदिर समिति कार्यालय सभागार में मंदिर समिति, नगर पंचायत, पुलिस प्रशासन,के साथ बैठक की उन्होंने प्रोटोकाल दर्शन व्यवस्था,क्यूमैनेजमेंट एवं टोकन व्यवस्था,धाम की सफाई ब्यवस्था, शूज काउंटर व्यवस्था, पेयजल, ट्रैफिट ब्यवस्था बनाए रखने तथा ट्रैफिक जाम की समस्या हेतु कदम उठाने के निर्दैश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) सीएम धामी ने पवेलियन मैदान में लॉन वॉल कैंप का किया निरीक्षण।।

इस अवसर पर मंदिर समिति प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान,ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, थाना प्रभारी नवनीत भंडारी, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, राजेंद्र सेमवाल, बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, राजस्व उपनिरीक्षक मनयोहन देवराड़ी, योगंबर सिंह प्रकाश गौसाई आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)यहां DM पहुंच गए सुबह जिला अस्पताल 14 डॉक्टर 13 नर्सिंग स्टाफ मिला नदारद मचा हड़कंप।।

Ad
To Top