Uttarakhand city news .com बढ़ते कोहरे और शीत लहर को देखते हुए जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण उधम सिंह नगर नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि शीतलहर के दृष्टिगत भारत मौसम विभाग देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के दृष्टिगत जनपद अन्तर्गत सुबह के समय मध्यम घना कोहरा छाने की सम्भावना व्यक्त की गयी है।
जिलाधिकारी ने शीतलहर के दृष्टिगत जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र, शासकीय, अर्द्धशासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों के कक्षा 12 तक के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं हेतु 03 जनवरी से 14 जनवरी 2025 तक अवकाश घोषित किया हैं। उन्होने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों की आंगनबाड़ी कर्मी पोषाहार वितरण एवं अन्य विभागीय कार्य यथावत करती रहेगीं। आदेश से विचलन आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के सुसंगत प्राविधानों का उलंघन माना जायेगा। उधम सिंह नगर न्यूज़