उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग(उत्तराखंड)भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर औचक चलाया गया कांबिंग अभियान.यह था कारण ।।

भारत नेपाल सीमा पर संभावित माओवादी गतिविधियों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चंपावत देवेंद्र पिंचा के निर्देश के बाद थाना तामली क्षेत्रान्तर्गत लगने वाली भारत-नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर पुलिस व एसएसबी द्वारा संयुक्त रूप से कॉम्बिग अभियान चलाया गया इस दौरान संयुक्त टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर संदिग्ध रूप से होने वाली गतिविधियों को लेकर स्थानीय ग्रामीणों को जागरूक भी किया चंपावत जनपद क्षेत्रान्तर्गत लगने वाली भारत नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर समय-समय पर अन्य सुरक्षा ऐजेन्सियों के साथ मिलकर पुलिस कॉम्बिग/पेट्रोलिग कर माओवादी गतिविधियों .तस्करी व अन्य प्रकार की घटनाओं को लेकर अक्सर कांबिंग अभियान चलाती है।
शनिवार को थाना तामली क्षेत्रान्तर्गत महिला उपनिरीक्षक सुमन पन्त, थानाध्यक्ष तामली के नेतृत्व में एस0एस0बी0 व तामली पुलिस टीम द्वारा तामली क्षेत्रान्तर्गत लगने वाली भारत-नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर पोपल व रायल क्षेत्र में संयुक्त कॉम्बिग की गयी।
इस दौरान सीमा क्षेत्रान्तर्गत लगने वाले ग्रामीणों से आवश्यक पुछताछ करते हुए बताया गया कि यदि उनके क्षेत्रान्तर्गत किसी भी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति/ गतिविधियों, माओवादी गतिविधियों, तस्करी, देशविरोधी घटनाओं आदि के बारे में कोई भी लाभप्रद सूचना प्राप्त होती है तो पुलिस हेल्पलाईन न0 112, 05965230607 या स्थानीय पुलिस को दे ।
इस अवसर पर सभी ग्राम वासियों को उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे उत्तराखंड पुलिस एप व गौरा शक्ति एप के बारे में जानकारी देकर उक्त ऐप को डाउनलोड करने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112, 05965230607, 9411112984 के बारे में भी जागरूक किया गया। चंपावत न्यूज़

Ad Ad Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top