उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग (उत्तराखंड) बिंदुखत्ता राजस्व गांव प्रक्रिया. विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने कहा जरूर बनेगा राजस्व गांव.कुछ लोग फैला रहे हैं अफवाह. पांच सदस्यीय दल का गठन. मिलेगा मुख्यमंत्री से। ।

बिंदुखत्ता-:वन अधिकार अधिनियम के प्रावधानों के तहत बिंदुखत्ता को राजस्व ग्राम बनाए जाने की प्रक्रिया अब तेज हो गई है आज क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने आयोजित बैठक में सभी को आश्वस्त किया कि बिंदुखत्ता को राजस्व की पत्रावली तैयार की जा रही है। जल्द ही बिंदुखत्ता भी राजस्व ग्राम की श्रेणी में होगा। कुछ लोगों द्वारा बिंदुखत्ता में लोगों को बहकाया जा रहा है जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है जब हमारे द्वारा राजस्व ग्राम की पत्रावली तैयार की जा रही है तो उठाने का सवाल ही नहीं होता।


इसी आशंका को दूर करने के लिए विधायक के निर्देश पर पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल नियुक्त किया गया है जो जल्द ही विधायक के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  (Big breaking) भारी बरसात इस जनपद में कल स्कूलों में छुट्टी घोषित.डीएम के आदेश. अधिकारियों को यह निर्देश जारी ।।

वन अधिकार समिति के सहयोग और मार्गदर्शन के लिए अलग से एक संरक्षक समिति का गठन किया गया। जिसमें श्याम सिंह रावत, प्रमोद कालोनी, बीना जोशी, दीपक जोशी, भरत नेगी, चन्द्र सिंह दानू व देवी दत्त पाण्डेय को चुना गया।


इसके अलावा यह भी निर्णय लिया गया कि उप खण्ड स्तरीय समिति और जिला स्तरीय समिति में भी बिंदुखत्ता के लोगों को नामित करने के लिए तीन तीन नामों की सूची विधायक द्वारा मुख्यमंत्री को प्रेषित की जायेगी जिसके लिए भूमिहीन संगठन के अध्यक्ष धर्म सिंह, देवेंद्र बिष्ट, शंकर सिंह चुफाल, प्रकाश आर्य, रमेश गोस्वामी, राम सिंह पपोला का चयन किया गया।
सभा में FRA की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए पूर्व में चुने गए ग्राम सभा के सदस्यों द्वारा जल्द ही गांव के लोगों की सूची तैयार की जायेगी। जिसे राजस्व ग्राम के प्रस्ताव के साथ भेजा जाना है।
वनाधिकार समिति के अध्यक्ष अर्जुन नाथ गोस्वामी ने बताया कि ग्राम सभा वार लोगों की सूची तैयार की जा रही है सभी ग्रामीण से अनुरोध है कि इसमें सहयोग करें। राजस्व ग्राम का प्रस्ताव प्रेषित करने के तुरंत बाद व्यक्तिगत दावे भरने की प्रक्रिया भी प्रारम्भ करेंगे।
वनाधिकार समिती के सचिव कुन्दन चुफाल द्वारा बताया गया कि सूची बनाने के दौरान जिसके पास भी कोई पुराना अभिलेख हो तो उसकी छाया प्रति ग्रामसभा के सदस्यों को उपलब्ध कराएं और यह भी निवेदन किया कि यह समस्त प्रक्रिया निशुल्क है कोई भी इस संबन्ध किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का भुगतान न करे।
बैठक में भुवन भट्ट द्वारा FRA के बारे में फैलाई जा रही विभिन्न अफवाहों से सावधान रहने का निवेदन करते हुए FRA से सम्बन्धित महत्त्वपूर्ण प्रश्नों का उत्तर दिया और लोगों को अधिनियम का सही से अध्ययन करने के लिए कहा।

To Top