उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(हल्द्वानी) सीएम की घोषणा के 24 घन्टें बाद बनभूलपुरा में अक्रमाणित क्षेत्र में खुली पुलिस चौकी।।

हल्द्वानी-:बनभूलपुरा में बीते गुरुवार को हुई हिंसा बाद पुलिस के द्वारा सामाजिक तत्वों का घर पकड़ अभियान जारी है मंगलवार को पुलिस ने 6 उपद्रवियों को अवैध तमंचे और जिन्दा कारतूस साथ किया गिरफ्तार, कर अब तक कुल 36 उपद्रवी तत्वों को कानून के दायरे में लाकर गिरफ्तार किया है।
बनभूलपुरा में हुई उक्त हिंसक घटना के बाद मुख्यमंत्री सिंह धामी द्वारा अतिक्रमाणित क्षेत्र पर नया पुलिस थाना खोले जाने हेतु की घोषणा के बाद प्रभावी सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिये नैनीताल पुलिस द्वारा उक्त अतिक्रमण स्थल पर घोषणा के 24 घण्टे के भीतर ही पुलिस चौकी स्थापित की गयी है। जिसका उ‌द्घाटन हिंसा के दौरान घायल 02 महिला उपनिरीक्षकों द्वारा योगेन्द्र सिंह रावत, पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमांयू परिक्षेत्र की उपस्थिति में किया गया। इस चौकी में 01 उ0निरीक्षक व 04 कान्सटेबलों की तैनाती की गयी है तथा मौके पर पी०ए०सी० व पैरामिलेटरी सुरक्षा बल भी तैनात किये गये हैं। साथ ही उक्त स्थल पर थाने के निर्माण हेतु प्रस्ताव शासना को भेजा जा रहा है। भविष्य में सभी राजकीय कार्य उक्त चौकी से ही सम्पादित किये जायेगे।

To Top