उत्तराखण्ड

मौसम अपडेट(उत्तराखंड) अभी तक नहीं आई मौसम विभाग की बरसात की भविष्यवाणी.किसानों के चेहरे लटके ।।

देहरादून-: उत्तराखंड में 5 दिन का जनपद स्तरीय मौसम पूर्वानुमान जारी कर पीली चेतावनी जारी की गई है मौसम विभाग के अनुसार 16 जनवरी तक राज्य में मौसम शुष्क रहने की खबर है लगातार बरसात की आस लगाए बैठे किसानों की जहां आंखें पथरा गई हैं वहीं शीत लहर और कोहरे ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है जिससे फसलों को भी भारी नुकसान हो रहा है पर्वतीय क्षेत्र में हिमपात ना होने के कारण नकदी फसलों पर भारी असर पड़ा है सबसे अधिक सेब की पैदावार वाले क्षेत्र में हिमपात ना होने से स्थिति और खराब हुई है मौसम विभाग ने 12 जनवरी तथा 13 जनवरी को राज्य के हरिद्वार व उधमसिंह नगर जनपदों के कुछ भागों में तथा उससे लगे हुए देहरादून, पौड़ी, नैनीताल जनपदों के कुछ मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने की बात कही है मौसम विभाग ने उत्तरकाशी. चमोली. रुद्रप्रयाग. टिहरी.जनपद में जहां ठंड की दस्तक की बात कही है वही देहरादून, पौड़ी, में 12 और 13 जनवरी को मैदानी क्षेत्र में कहीं-कहीं घना कोहरा तथा शीत दिवस की स्थिति होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है जबकि नैनीताल, उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों में 12 जनवरी से 13 जनवरी तक शीत दिवस कुछ स्थानों में घना कोहरा की भी मौसम विभाग ने यलो चेतावनी जारी करी है,, राज्य में मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे को लेकर जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त है वही शीत दिवस के चलते स्कूलों में भी कई जनपदों में छुट्टी है इन सब के बीच बरसात न होने के चलते किसानों को सबसे अधिक नुकसान हो रहा है गेहूं की फसल के लिए लाभप्रद होने वाली बरसात इस बार अभी तक न होने के कारण लोगों को बोरिंग के माध्यम से सिंचाई करनी पड़ रही है जिससे उनका आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ा है कुल मिलाकर सबकी नजर अब शीतकालीन बरसात की है जिसे जहां ठंड से लोगों को निजात मिलेगी वहीं किसानों के चेहरे पर भी मुस्कान आएगी ।

To Top