Uttarakhand city news dehradun उत्तराखंड राज्य के
उत्तरकाशी, चमोली, श्रीनगर गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और घनसाली में बारिश होने से गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है जबकि कुछ क्षेत्रों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और अंधड़ चलने का येलो अलेर्ट जारी किया गया है।
मैदानी जिलों में जहां सूरज के तेवर तल्ख हो रखे हैं तो वही पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का मिजाज कुछ बदला हुआ है। ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छा रहे हैं।
गुरुवार की शाम को कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बौछारें भी पड़ी। जिससे लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार पर्वतीय क्षेत्रों में आज भी कहीं कहीं हल्की बारिश, आकाशीय बिजली चमकने और तेज हवा चलने की आशंका है।
वहीं, मैदानी में क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा और तेज धूप निकलने से तापमान बढ़ने की संभावना है। देहरादून में गुरुवार को सुबह से ही तेज धूप खिली रही। वहीं दोपहर के समय गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों की दुश्वारियां बढ़ा दी। खासकर स्कूली बच्चों के लिए दोपहर का समय मुश्किल भरा हो रहा है।
दिन के समय लोगों के लिये घर से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह से ही आंशिक बादल मंडराते रहे। दोपहर के बाद चली तेज हवाओं ने गर्मी से राहत दी जबकि गरज-चमक के साथ शाम के समय झमाझम बारिश भी हुई।
