उत्तराखण्ड

(मौसम अपडेट)मौसम विभाग का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान.येलो अलर्ट जारी……

देहरादून-: देहरादून मौसम विभाग ने तत्कालिक चेतावनी मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग के

अनुसार उत्तरकाशी. रुद्रप्रयाग. चमोली. बागेश्वर. तथा पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं गर्जन चमक के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी करते हुए सतर्कता बरतने की बात कही है

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) डीएम का कड़ा एक्शन, इस अधिकारी पर हो गई बड़ी कार्रवाई,आदेश जारी।

जबकि उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी. देहरादून.के पर्वतीय क्षेत्र टिहरी. रुद्रप्रयाग. चमोली. पिथौरागढ़ .अल्मोड़ा एवं बागेश्वर जनपद गर्जन वाले बादल विकसित होने तथा बहुत हल्की हल्की बरसात होने की संभावना जताई है इस बीच मौसम विभाग में जानकीचट्टी में 1, 5 देवाल में 1 बेरीनाग में 1 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की है मौसम विभाग ने दोपहर 4:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया है इसके अलावा मौसम विभाग ने 16 मार्च तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी. चमोली एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की हल्की वर्षा गर्जन के साथ बरसात बर्फबारी होने की संभावना तथा शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की बात कही है

Ad
To Top