देहरादून-: Uttarakhand City news.com मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर के फिर रेड अलर्ट जारी किया है पहाड़ों में लगातार हो रही भारी बरसात के बीच रेड अलर्ट के आने से मौसम विभाग ने एक बार फिर चेतावनी जारी की है मौसम विभाग ने रविवार को शाम 6:00 बजे जारी ताजा मौसम बुलेटिन में राज्य के
देहरादून जनपद में 7 अगस्त तथा बागेश्वर और चंपावत जनपद में 6 और 7 अगस्त के अलावा नैनीताल जनपद में 7 अगस्त के लिए एक बार फिर रेड अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग ने कहा है कि इस दौरान इन जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा वर्षा के तेज से अती तेज दौर होने की संभावना है इसके अलावा मौसम विभाग ने राज्य के शेष अन्य जनपदों में येलो अलर्ट के साथ कहीं-कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और वर्षा के तेज दौर से अती तेज दौर होने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग ने इसके अलावा उधम सिंह नगर जनपद तथा नैनीताल जनपद में इससे पूर्व कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं हल्के से मध्य भूस्खलन एवं चट्टान गिरने की संभावना व्यक्त कर राजमार्ग अवरोध होने की भी बात कही है साथ ही बिजली गिरने से जान माल की हानि होने को लेकर बेहद सतर्कता बरतने की भी बात कही है।।