उत्तर प्रदेश

मौसम अपडेट(देहरादून) पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का यह है मिजाज. येलो अलर्ट जारी जी के ताजा अपडेट ।।

देहरादून-: मई माह का दूसरा पखवाड़ा प्रारंभ है पर्वतीय क्षेत्र में जहां हल्की से हल्की बरसा और चमक के साथ बरसा हो रही है वहीं मैदानी क्षेत्र में मौसम ने उमस के साथ पारा एकदम बढ़ गया है जिसके चलते अधिकांश क्षेत्रों में दिन में जनजीवन थोड़ा सा प्रभावित दिखाई दे रहा है मौसम विभाग ने 20 मई तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए 18 मई को येलो अलर्ट जारी करते हुए राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा झोकेदार हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग ने कहा है कि कहीं कहीं बिजली गिरने से जान माल की हानि हो सकती है तथा कच्चे और असुरक्षित मकानों में हल्का नुकसान भी हो सकता है तेज हवाओं के चलने से धूल भरी आंधी भी आ सकती है मौसम विभाग ने 18 मई को सतर्कता बरतने की बात भी कही है साथ ही 16 मई से लेकर 20 मई तक राज्य के पर्वतीय जनपदों में उत्तरकाशी. रुद्रप्रयाग. चमोली. बागेश्वर. अल्मोड़ा.पिथौरागढ़ जनपद में बरसात होने की संभावना भी मौसम विभाग ने व्यक्त करते हुए शेष राज्य के जनपदों में मौसम शुष्क बना रहने की भविष्यवाणी की है।

To Top