Uttarakhand City news dehradun मौसम विभाग ने बड़ी चेतावनी जारी की है येलो अलर्ट के साथ सतर्कता बरतने की भी अपील मौसम विभाग ने की है ।
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में येलो अलर्ट जारी, बिजली कड़कने व गरज के साथ तूफान की संभावना
देहरादून, 22 अक्टूबर 2025:
उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के पर्वतीय जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जारी चेतावनी के अनुसार, 22 अक्टूबर दोपहर 2:01 बजे से लेकर 23 अक्टूबर दोपहर 2:01 बजे तक कई इलाकों में बिजली कड़कने के साथ गरज वाले तूफान की संभावना जताई गई है।
अलर्ट के दायरे में आने वाले जनपद हैं — बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी।
मौसम विभाग के अनुसार, इन जिलों के अंतर्गत आने वाले गंगोत्री, जानकीचट्टी, केदारनाथ, बद्रीनाथ, कर्णप्रयाग, जोशीमठ, कपकोट, मुनस्यारी, डीडीहाट तथा आसपास के क्षेत्रों में मौसम बिगड़ सकता है।
मौसम विभाग ने स्थानीय प्रशासन और यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। विशेष रूप से चारधाम यात्रा मार्गों पर जाने वाले तीर्थयात्रियों और पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से अपील की गई है कि वे खराब मौसम के दौरान खुले स्थानों पर न रहें और सुरक्षित जगहों पर शरण लें।




