बच्चीधर्मा गांव में तेंदुए की दस्तक, इलाके में दहशत
ग्रामीणों ने सड़क किनारे मिट्टी के ढेर पर बैठे गुलदार का वीडियो किया वायरल, वन विभाग की टीम मौके पर
लालकुआँ (नैनीताल)।
लालकुआँ कोतवाली क्षेत्र के तेल डिपो के समीप स्थित बच्चीधर्मा गांव में बुधवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने सड़क किनारे मिट्टी के ढेर पर बैठे एक तेंदुए (गुलदार) को देखा। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई और किसी ने मोबाइल से उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
वीडियो में तेंदुआ शांत मुद्रा में मिट्टी के ढेर पर बैठा दिखाई दे रहा है, जबकि उसकी निगाहें पास से गुजरती गाड़ियों और लोगों की ओर टिकी हुई हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में पालतू पशु लापता हो रहे थे, जिससे अब लोगों की शंकाएं सच साबित होती दिख रही हैं।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।
वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि तेंदुए के दिखने की सूचना मिलने पर टीम को मौके पर भेजा गया है। तेंदुए को सुरक्षित तरीके से पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वे रात के समय घर से बाहर न निकलें, बच्चों और पशुओं को सुरक्षित रखें और किसी भी प्रकार की सूचना तुरंत विभाग को दें।




