देहरादून-: पर्वतीय क्षेत्र में बरसात ने जहां गर्मी से लोगों को राहत दी है वहीं लोगों ने गर्म कपड़े भी निकले हैं राज्य में 15 मई से 16 मई तक 2 दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग का कहना है कि 17 मई से लेकर 18 मई तक राज्य के कुछ जनपदों में बरसात हो सकती है मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग तथा पिथौरागढ़ जनपदों में 17 मई से 18 मई तक बरसात होने की संभावना जताई है जबकि राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा जिससे इन क्षेत्रों में तेज हवाओं के चलते गर्मी का प्रकोप बढ़ सकता है तथा मैदानी क्षेत्र में झोकेदार हवाए चलने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है।