उत्तराखण्ड

(मौसम तात्कालिक अपडेट) 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान.भारी से बहुत भारी वर्षा. इन जनपदों के लिए अलर्ट।।

देहरादून-: मौसम विभाग ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए बागेश्वर जनपद के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग का कहना है कि कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है साथी ही कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकासी बिजली गिरने तथा वर्षा के तेज दौर होने तथा अति तेज दौर होने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग का कहना है कि कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है इस दौरान उन्होंने कहीं-कहीं बिजली गिरने से जान माल की हानि की भी संभावना

जताते हुए सतर्कता बरतने की बात कही है मौसम विभाग ने चमोली अल्मोड़ा जनपदों में येलो अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना व्यक्त कर गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा उससे जान माल होने की संभावना जताई है इसके अलावा राज्य के जनपदों के लिए भी मौसम विभाग में येलो अलर्ट जारी कर वर्षा के अति तीव्र से अत्यंत तीव्रता दौर होने की संभावना व्यक्त की है साथ ही कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है इस दौरान मौसम विभाग में कांडा में 115 मोकमपुर में 104 जॉली ग्रांट में 102 ऋषिकेश में 43 विकास नगर में 35.5 मथेला में 33.5 शामा में 30 चंपावत में 24.5 नरेंद्र नगर में 24 गरुड़ में 24 नैनीताल में 24 मालदेवता में 24 सामा में 23 चंपावत में 19 हाथीबकड़ कला में 17 भगवानपुर में 16 ज्योलीकोट में 9.5 अगस्त मुनि में 8.5 लैंसडाउन में 7 घाट में 7 देवाल में 6 रायवाला में 5.5 मुक्तेश्वर में 03 असरोहरी में 2.5 जकौली में 2.5 मिलीमीटर बरसात मौसम विभाग ने रिकॉर्ड की है।।

Ad
To Top