उत्तराखण्ड

[उत्तराखंड]यहां बीच मझधार में फंसे पर्यटक की पुलिस ने इस तरह से की मदद……

उत्तराखंड में मानसून अब पूरी तरह यौवन पर है जगह-जगह हो रही मूसलाधार बरसात से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त है वही सड़कों के क्षति ग्रस्त होने के भी समाचार है इन सबके बीच जरूरी लोगों का आवागमन अभी भी जारी है ऐसे में
मूसलाधार बारिश के बीच रोड में परिवार सहित फसे यात्री के लिए देवदूत बनकर चंपावत पुलिस, पहुंची जहां भारी बारिश के बीच गाड़ी का टायर चेंज कर बियाबान रोड पर फंसे परिवार को गंतव्य को रवाना किया।

यह भी पढ़ें 👉  खबर खास(अल्मोड़ा) स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं यह सामाजिक कार्यकर्ता।।


शुक्रवार को चंपावत क्षेत्र अंतर्गत हुई मूसलाधार बारिश के दौरान चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में सिन्याडी के पास परिवार सहित पिथौरागढ़ से बरेली जा रहे कार चालक सुनील अग्रवाल निवासी पिथौरागढ़ का टायर फट गया उनके द्वारा चौकी चल्थी में सूचना दी गई कि मेरे कूल्हे का ऑपरेशन होने के कारण टायर चेंज नहीं कर पा रहा हूं और रात्रि और अत्यधिक बारिश होने के कारण कोई मदद भी नहीं कर रहा है कृपया मेरी मदद करिए।

  इस सूचना पर उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी चल्थी के निर्देश पर हेड कांस्टेबल सुरेंद्र बिष्ट  चालक इसरार के साथ मौके पर पहुंचे और उक्त वाहन चालक का टायर बदलकर उक्त परिवार को सुरक्षित गंतव्य स्थान को भेजा गया ।उक्त वाहन चालक द्वारा इस मूसलाधार बारिश में त्वरित सहायता मिलने पर जनपद चंपावत पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया । चंपावत न्यूज़
To Top