उत्तर प्रदेश

दु:खद(उत्तराखंड )नदी में नहाते समय हुआ हादसा. एक की मौत.SDRF ने किया शव बरामद ‌।

ऋषिकेश-: नदी में नहाते समय एक व्यक्ति की डूबने से दुखद मौत हो गई घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी सूचना एसडीआरएफ को दी पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति आवास विकास कॉलोनी के पास गंगा नदी में नहाते समय डूब गया है। उक्त सूचना पर चौकी एम्स से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा तथा जल पुलिस व एसडीआरएफ को उक्त संबंध में अवगत कराते हुए मौके पर तत्काल पहुंचाने हेतु कंट्रोल रूम ऋषिकेश के माध्यम से अवगत कराया गया था। मौके पर पहुंच कर जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ था कि डूबने वाले व्यक्ति का नाम प्रतीक शर्मा पुत्र विश्व बंधु शर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी लाखनोर नागल रोड सहारनपुर उत्तर प्रदेश है। उक्त व्यक्ति अपने परिजनों के साथ गली नंबर 4 आवास विकास के सामने गंगा नदी में नहा रहा था, अचानक पानी में डूब गया था। मौके पर पुलिस फोर्स, जल पुलिस, एसडीआरएफ की टीम पानी में डूबे हुए व्यक्ति प्रतीक शर्मा की तलाश कर रही थी सर्च अभियान जारी था सोमवार की प्रातः ऋषिकेश पुलिस जल पुलिस एवं एसडीआरएफ की संयुक्त टीम के द्वारा सर्च अभियान के दौरान व्यक्ति उपरोक्त के शव को गंगा नदी से बरामद किया गया है शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई एम्स अस्पताल में की जा रही है, अग्रिम आवश्यक कार्रवाई जारी है|

Ad
To Top