उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(किसान आंदोलन) हरिद्वार से संचालित होने वाली यह ट्रेन होगी प्रभावित. यह होगी निरस्त.यात्री हो अपडेट।।

Dehradun-:रेलवे से बड़ी खबर आ रही है यहां पिछले कई दिनों से किसान आंदोलन के चलते कई एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त हुई है जिसके चलते उत्तराखंड से कई ट्रेनों के संचालन में व्यवधान आया है जिसके चलते मुरादाबाद मंडल से संचालित होने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेन प्रभावित हुई है अंबाला रेल मण्डल के शंभू स्टेशन पर किसान आंदोलन के कारण गाड़ी संख्या 04501 (हरिद्वार – ऊना हिमाचल मेमू) को JCO दिनांक 27.04.2024 को हरिद्वार स्टेशन से अंबाला कैंट स्टेशन तक ही संचालित किया जाएगा तथा गाड़ी संख्या 04502 ( ऊना हिमाचल – हरिद्वार मेमू ) को JCO दिनांक 27.04.2024 एवम् 28.04.2024 को अंबाला कैंट स्टेशन से हरिद्वार के लिए संचालित किया जायगा।
दोनों गाड़ियां 04501/ 04502 उपरोक्त JCO दिनांक 27.04.2024 एवम् 28.04.2024 को अंबाला कैंट एवम ऊना हिमाचल स्टेशन के मध्य निरस्त रहेंगी।

Ad Ad
To Top