Uttrakhand city news Lal Kuan रेलवे, यात्रियों को सुविधाजनक एवं आरामदायक यात्रा अनुभव कराने के लिये इज्जत नगर मंडल के लालकुआं रेलवे स्टेशन पर पी.आर.एस. टिकट काउंटर पर टिकटों के भुगतान के लिए क्यू.आर. डिवाइस लगा दी गई है जिसने आज से विधिवत कार्य करना प्रारंभ कर दिया है । लालकुआं रेलवे स्टेशन के वाणिज्य प्रबंधक रवि कुमार ने बताया कि यात्रियों के लिए यू.पी.आई. के माध्यम से डिजिटल भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध हो सके जिसको लेकर रेलवे आरक्षण केंद्र में क्यू.आर. डिवाइस लगा दी है इससे रेल यात्रियों को नगद एवं फुटकर पैसों के लिए परेशान नही होना पड़ेगा तथा टिकट जारी करने में लगने वाले समय में कमी आएगी और पारदर्शिता बढ़ेगी। पहले यू.पी.आई. के माध्यम से डिजिटल भुगतान की सुविधा ऑनलाइन टिकट बुकिंग हेतु उपलब्ध थी, परन्तु इन क्यू.आर. डिवाइसों के लग जाने से रेल यात्रियों को बड़ा फायदा होगा पहले दिन लालकुआं से दिल्ली के लिए 15036 एक्सप्रेस ट्रेन में 6 सितंबर का पहला टिकट बुक किया गया।