Uttarakhand city news dehradun सितंबर महीने का आधा महीना निकल गया है और राज्य में अभी भी भारी बरसात चरम पर है ऐसे में सोमवार को भी पर्वतीय जिलों में भारी बारिश होने की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने देहरादून, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

वहीं अन्य जिलों की कुछ हिस्सों में भी तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। पौड़ी, चमोली, उधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं तेज दौर की बारिश के साथ बिजली चमकने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 20 सितंबर तक प्रदेश में तेज दौर की बारिश के आसार हैं।
NH 707A केम्पटी-यमुनापुल के स्थान जीवन आश्रम के समीप मार्ग वाश ऑउट हो गया है। NH की टीम मौके पर पहुंच कर मार्ग को दुरुस्त करने में जुट गई हैं नरेंद्र नगर क्षेत्र में भारी बारिश होने से ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर सिलवान और प्लासडा में हाईवे 3 घंटे तक बाधित रहा। अभी भी लगातार बरसात लोगों की मुसीबत का सबव बनता जा रहा है।
उत्तरकाशी में
*जनपद अन्तर्गत वर्तमान में मार्गों की स्थिति का विवरण-
1- गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात हेतु सुचारू है ।
हर्षिल से धराली तक 4×4 वाहनों हेतु मार्ग सुचारू है। धराली से गंगोत्री तक सुचारू है। अन्य जगह बंद होने की सूचना नहीं है।
2- यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान जंगलचट्टी, से 200 मीटर पीछे पत्थर आने के कारण मार्ग बाधित है एन0एच0 की 01 जेसीबी मशीन एवं मजदूरों द्वारा मार्ग सुचारू किए जाने की कार्रवाई गतिमान है ।तथा बनास के पास एन0 एच0 बड़कोट की 01 पोकलेन मशीन व मजदूरों द्वारा मार्ग सुचारू किये जाने हेतु कार्य गतिमान है ।
3- बड़कोट-डामटा-विकास नगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात हेतु सुचारू हैं।
4- उत्तरकाशी-लम्बगांव-घनशाली तिलवाड़ा मोटर मार्ग यातायात सुचारू है।
वर्तमान समय मे जिला मुख्यालय, श्री गंगोत्री धाम/श्री यमुनोत्री धाम तथा जनपद के समस्त तहसील क्षेत्राअंतर्गत बादल छाए हैं।

