उत्तराखण्ड

मौसम अपडेट(देहरादून) झमाझम बरसात के बीच चार दिनों का ऑरेंज अलर्ट जारी, यहां 3 घंटे में हुई पहाड़ से लेकर बरसात,गर्मी से राहत ।।

Uttarakhand city news.com Dehradun उत्तराखंड राज्य मौसम विज्ञान केंद्र 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए कुमाऊं मंडल के सभी जनपदों में बरसात होने का अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग ने सुबह 9:00 तक जारी तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान में कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने के साथ-साथ बरसात के दौरान गरजन के साथ आकाशी बिजली चमकने तथा 40 किलोमीटर से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज झोकेदार हवाएं चलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है इस दौरान मौसम विभाग ने सबसे अधिक वर्षा 3 घंटे में पुरोला में 12 मिलीमीटर लीती में 11 मोकमपुर में 9.5 काशीपुर में 5.5 जॉली ग्रांट में 3.5 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की है इसके अलावा मौसम विभाग ने राज्य के सभी जनपदों में कोई खास मौसम परिवर्तन की बात नहीं कही है ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) देसी शराब की कैंटीन में वसीम ने करी थी फायरिंग, गिरफ्तार ।

उत्तराखंड में बुधवार रात्रि से मौसम का मिजाज बदल गया है। पहाड़ से लेकर मैदान तक देर रात बारिश का दौर चलने से गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और देहरादून में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया है।

जबकि कुछ क्षेत्रों में आंशिक बादलों के बीच हल्की बारिश हो सकती है। पर्वतीय क्षेत्रों में तीव्र बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है । देहरादून में बुधवार को धूप और बादलों के बीच आंखमिचौली चलती रही।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) गंगा में डूबे युवक की तलाश जारी, एसडीआरएफ की तीन टीमें जुटी ।।

देर रात एक बजे के आसपास तेज हवाएं चलनी शुरू हुई और कुछ देर बाद हवाओं ने अंधड़ का रूप ले लिया। इसके बाद काफी देर तक अंधड़ चलती रही और बारिश भी हुई। जबकि दोपहर के समय उमस ने काफी परेशान किया निस्के चलते पारे में वृद्धि हुई ।

बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में कमी देखने को मिल सकती है। जिसके चलते पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड के लौटने के साथ ही मैदानी क्षेत्रों को गर्मी से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 18 अप्रैल को देहरादून समेत उत्तरकाशी, टिहरी और नैनीताल में बारिश के आसार हैं। इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) छह पुलिस कर्मियों की सेवा बहाल,दीपावली में मिली खुशीयां।।

19 और 20 अप्रैल को भी प्रदेश की अधिकतर जिलों के लिए बारिश और लाइटिंग का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। झोंकेदार हवाएं भी मौसम में ठंडक लाने का काम करेंगे। बुधवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 33.6 और न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

पंतनगर का अधिकतम तापमान 35.5 और न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 21.1 और न्यूनतम तापमान 10. 4 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि नई टिहरी का अधिकतम तापमान 22.8 और न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top