उत्तर प्रदेश

मौसम अपडेट (देहरादून) अभी बनी रहेगी ठंड. मौसम विभाग ने जारी किया तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान.गढ़वाल से कुमाऊं तक यहां होगी बरसात.यम्केश्वर में सबसे अधिक बरसात ।।

देहरादून -:मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए सुबह 6:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक के लिए राज्य के गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के सभी जनपदों के कुछ स्थानों में गर्जन वाले बादल विकसित होने और बरसात और हल्की वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग ने सुबह जारी मौसम पूर्वानुमान में बताया कि पिछले 24 घंटे में यम्केश्वर में 45 . कोटद्वार में 44. नैनीडंडा में 17. चौखुटिया में 17 .परपुंडकला में 15.5 चकराता .ऋषिकेश.रानीचोरी. में 13 द्वाराहाट में 12.5 भिकियासैंण में 11 शामा. लीती में 11 पौड़ी में 12.5 .जखोली में 12 .एमएम बरसात रिकॉर्ड की गई है ।
उत्तराखंड समेत कई राज्यों में अचानक मौसम ने करवट बदली है। दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में जहां बारिश हुई है, वहीं दिल्ली एनसीआर में ओले भी गिरे हैं। तो उत्तराखंड में पहाड़ों पर बर्फ गिरने से ठंड लौट आई है। पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसी बीच मौसम विभाग ने आगामी दिनों में मौसम का क्या हाल रहने वाला है। इसका पूर्वानुमान जारी किया है ।
मिली जानकारी के अनुसार अभी बारिश से राहत मिलने वाली है। शनिवार तड़के देहरादून सहित राज्‍य के अधिकतर इलाकों में बारिश जारी रही। केदारनाथ, बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। जिससे ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। आज उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मराठवाड़ा में बारिश, बिजली कड़कने और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने 21 मार्च तक ओलावृष्टि और बारिश को लेकर पूर्वानुमान जताया है। 19 मार्च, दिन रविवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 20 मार्च, दिन सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान के लिए अलर्ट जारी किया है। वहीं तापमान में गिरावट ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने के लिए मजबूर होना पड़ा।

To Top