उत्तराखण्ड

दु:खद (उत्तराखंड)स्विफ्ट डिजायर खाई में गिरी,एक की मौत,दो घायल,रात में ही एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू ।।

जनपद चमोली- सिमली सलेश्वर मोटर मार्ग पर हुआ वाहन दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन।

दिनाँक 31 अक्टूबर 2023 की देर रात्रि जिला नियंत्रण कक्ष, चमोली द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि कर्णप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत सिमली- सलेश्वर मोटर मार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

उक्त सूचना पर SI कुलदीपक पांडेय के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) पहाड़ पर सीएम योगी, योगी आदित्यनाथ ने कृषि, पशुपालन और आत्मनिर्भरता पर दिया जोर

उक्त वाहन स्विफ्ट डीजायर (UK 11 TA 3050), जिसमें 03 लोग सवार थे जो सिमली से ग्राम सिमलट की ओर जा रहा था और अचानक रास्ते मे अनियंत्रित होने से खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) बॉक्सिंग में आज भारत को दो स्वर्ण और दो रजत।।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा स्थानीय पुलिस व लोगों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए 02 घायलों को खाई से बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया जबकि एक शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

घायलों की पहचान संतोष चौहान पुत्र प्रेम सिंह, उम्र- 40 वर्ष, निवासी ग्राम व पोस्ट कनोठ, थाना कर्णप्रयाग चमोली.तथा आशीष कंडवाल पुत्र चक्रधर कंडवाल, उम्र 42, निवासी ग्राम सिमलट, पोस्ट कनोठ, कर्णप्रयाग चमोली के अलावा इस घटना मेंमृतक पहचान

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)38वें राष्ट्रीय खेलों लॉन टेनिस फ़ाइनल में महाराष्ट्र का सामना गुजरात (महिला) से और कर्नाटक का सामना तमिलनाडु (पुरुष) से ​​!!

मृतक की पहचा सुरेंद्र कुमार पुत्र प्रेमलाल, उम्र 42 वर्ष, निवासी ग्राम सिमलट पोस्ट कनोठ थाना कर्णप्रयाग चमोली के रूप में हुई

Ad
To Top
-->