उत्तराखंड में आंधी तूफान से होने वाले हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजी घटना उत्तरकाशी जनपद के
तहसील मोरी की है जहां तूफान की चपेट में आने से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक को स्थानीय लोगों ने निकाल कर उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है ।
बताया जाता है कि यह हादसा पुरोला,मोरी मोटर मार्ग पर डेरिका से एक किलोमीटर आगे हुआ जहां आंधी तूफान आने से एक कार के ऊपर चीड़ का पेड़ जा गिरा जिसके चलते कार में सवार एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई है जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में भेजा गया है । उक्त कार मे कुल दो व्यक्ति ही सवार बताये गये है पुलिस और एसडीआरएफ घटनास्थल पर मौजूद है तथा पेड़ को सड़क मार्ग से हटाकर दूर करने का प्रयास किया जा रहा है विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है। उत्तरकाशी न्यूज़।।