उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं बीते रोज उत्तरकाशी में ओमनी कार नदी में गिरने से जहां चार लोगों की मौत हो गई थी वहीं शनिवार को सुबह टिहरी जनपद में हुए एक बड़े हादसे में एक व्यक्ति की मौत की खबर है जबकि इस घटना में पांच लोग घायल बताए जाते हैं घटना चंबा मसूरी मोटर
मार्ग पर जड़ीपानी के निकट हुई जहां एक कार गहरी खाई में जा गिरी घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची चंबा पुलिस और एसडीआरएफ ने राहत और बचाव कर प्रारंभ करते हुए पांच लोगों को घायल अवस्था में कार से बाहर निकाल.बताया जाता है कि यह घटना जड़ीपानी के निकट कार व मैक्स की टक्कर के दौरान हुई जिसमें कार टक्कर लगने के बाद गहरी खाई में जा गिरी कार में कुल चार व्यक्ति गाजियाबाद के तथा मैक्स में दो व्यक्ति स्थानीय सवार थे जहां एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई तथा पांच अन्य लोग घायल हो गए जिनको प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र चंबा लाया गया मृतक गाजियाबाद का बताया जाता है विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है। टिहरी न्यूज़