उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)आज वायु सेवा के हेलीकॉप्टर ने सात राउंड फिर भरी उड़ान. नदी से पानी लेकर जंगल की बुझाई आग(देखें वीडियो) ।।

पर्वतीय क्षेत्र के वनों में लगी आग को बुझाने के लिए वायुसेना हेलीकॉप्टर की मदद ली गई, जो की आज यह ऑपरेशन समाप्त हो गया है।

उत्तरकाशी
हेलीकॉप्टर द्वारा आज बुधवार को सात राउंड में 35 हजार लीटर पानी से अदवाणी व चौरकंडी के जंगलों में लगी आग को बुझाई गयी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) इस दिन बंद होंगे बदरी-केदार मंदिर के कपाट, तिथियों की हुई घोषणा।।

जिलाधिकारी के प्रयासों से वायुसेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से लगातार जंगलों में लगी आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं वन विभाग, राजस्व, फायर टीम सहित अन्य द्वारा भी जंगलों में लगी आग बुझाने का कार्य निरंतर रूप से किया जा रहा है।
आज बुधवार को तीसरे दिन वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा पौड़ी विकासखंड के अदवाणी व विकासखंड खिर्सू के चोरकंडी जंगल में लगी आग को बुझाई जा रही है। हेलीकॉप्टर ने अलकनंदा नदी से बांबी बैकेट में एक राउंड में पांच हजार लीटर पानी भरकर जंगलों और आसपास के प्रभावित क्षेत्रों में आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है। आज 12:30 बजे तक हेलीकॉप्टर द्वारा पांच राउंड में 25 हजार लीटर पानी से जंगलों में लगी आग को बुझाई गयी उत्तरकाशी न्यूज़

To Top