उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) हो गई खनन कार्य की स्वीकृति डीएम ने दिए निर्देश।

मानसून सत्र समाप्त होने के साथ ही अब नदी एवं खनन पट्टों में चुगान कार्य प्रारंभ किए जाने के आदेश जिलाधिकारी ने जारी कर दिए हैं उधमसिंह नगर के जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने बताया कि जनपद के नदी तल उपखनिज क्षेत्रों में खनन/चुगान का कार्य वर्षा काल में बाढ़ एवं अतिवृष्टि से होने वाले जान-माल की क्षति को दृष्टिगत रखते हुए स्थगित किया गया था। जिलाधिकारी ने जनपद के राजस्व भूमि, वन भूमि एवं निजी नाप भूमि में स्वीकृत समस्त खनन पट्टों से चुगान कार्य वर्षाकाल की समाप्ति उपरांत 01 अक्टूबर 2023 से पुनः खनन/चुगान हेतु आरम्भ किये जाने की अनुमति प्रदान की गई है उधमसिंह नगर न्यूज़

To Top