उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(होली स्पेशल ट्रेन) अब यहां से चलेगी होली स्पेशल ट्रेन. सीटें हैं खाली।।

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 16093/16094 चेन्नई सेन्ट्रल-लखनऊ जं.-चेन्नई सेन्ट्रल एक्सप्रेस का हिंगणघाट स्टेशन पर प्रायोगिक आधार पर ठहराव निम्नवत् प्रदान किया जायेगा।

  • चेन्नई सेन्ट्रल से 16 मार्च, 2024 से चलने वाली 16093 चेन्नई सेन्ट्रल-लखनऊ जं. एक्सप्रेस हिंगणघाट स्टेशन पर 00.04 बजे पहुँचकर 00.05 बजे छूटेगी।
  • लखनऊ जं. से 14 मार्च, 2024 से चलने वाली 16094 लखनऊ जं.-चेन्नई सेन्ट्रल एक्सप्रेस हिंगणघाट स्टेशन पर 11.15 बजे पहुँचकर 11.16 बजे छूटेगी।
  • वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन -:

  • रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की अतिरिक्त सुविधा के लिये 22545/22546 लखनऊ जं.-देहरादून-लखनऊ जं. वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचलन 26 मार्च, 2024 से सप्ताह में 06 दिन (सोमवार को छोड़कर) निम्नवत किया जायेगा।
    22545 लखनऊ जं.-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस 26 मार्च, 2024 से सप्ताह में 06 दिन (सोमवार को छोड़कर) लखनऊ जं. से 05.15 बजे प्रस्थान कर बरेली जं. से 08.35 बजे, मुरादाबाद जं. से 09.57 बजे तथा हरिद्वार से 12.15 बजे छूटकर देहरादून 13.35 बजे पहुँचेगी।
    वापसी यात्रा में, 22546 देहरादून-लखनऊ जं. वंदे भारत एक्सप्रेस 26 मार्च, 2024 से सप्ताह में 06 दिन (सोमवार को छोड़कर) देहरादून से 14.25 बजे प्रस्थान कर हरिद्वार से 15.31 बजे, मुरादाबाद जं. से 17.45 बजे तथा बरेली जं. से 19.05 बजे छूटकर लखनऊ जं. 22.40 बजे पहुँचेगी।
    इस वंदे भारत एक्सप्रेस में 08 कोचों का वंदे भारत रेक लगाया जायेगा।
    रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी होली पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 04022/04021 आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल होली विशेष गाड़ी का संचलन आनन्द विहार टर्मिनस से 21 मार्च, 2024 को तथा मुजफ्फरपुर से 22 मार्च, 2024 को एक फेरे हेतु किया जायेगा।
    04022 आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर होली विशेष गाड़ी 21 मार्च, 2024 को आनन्द विहार टर्मिनल से 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन मुरादाबाद से 03.23 बजे, चन्दौसी से 04.20 बजे, लखनऊ से 10.15 बजे, गोरखपुर से 15.30 बजे, छपरा से 18.35 बजे तथा हाजीपुर से 20.05 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर 21.30 बजे पहुंचेगी।
    वापसी यात्री में 04021 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल होली विशेष गाड़ी 22 मार्च, 2024 को मुजफ्फरपुर से 23.00 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से 23.55 बजे, छपरा से 01.45 बजे गोरखपुर से 05.15 बजे, लखनऊ से 11.50 बजे, चन्दौसी से 18.52 बजे तथा मुरादाबाद से 20.30 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनल 23.30 बजे पहुंचेगी।
    इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय सह द्वितीय श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी का 15, साधारण द्वितीय श्रेणी का 03 तथा सी.जी.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।
    रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु विभिन्न गाड़ियों का प्रायोगिक आधार पर 02 मिनट का ठहराव चकिया स्टेशन पर निम्नवत प्रदान किया जायेगा।
  • 09451 गांधीधाम-भागलपुर विशेष गाड़ी 17 मार्च, 2024 से चकिया स्टेशन पर 12.22 बजे पहुँचकर 12.24 बजे प्रस्थान करेगी।
  • 09452 भागलपुर-गांधीधाम विशेष गाड़ी 18 मार्च, 2024 से चकिया स्टेशन पर 11.53 बजे पहुँचकर 11.55 बजे प्रस्थान करेगी।
  • 15529 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 20 मार्च, 2024 से चकिया स्टेशन पर 20.53 बजे पहुँचकर 20.55 बजे प्रस्थान करेगी।
  • 15530 आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा एक्सप्रेस 21 मार्च, 2024 से चकिया स्टेशन पर 20.03 बजे पहुँचकर 20.05 बजे प्रस्थान करेगी।
  • 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 16 मार्च, 2024 से चकिया स्टेशन पर 17.33 बजे पहुँचकर 17.35 बजे प्रस्थान करेगी।
  • 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस 18 मार्च, 2024 से चकिया स्टेशन पर 04.52 बजे पहुँचकर 04.54 बजे प्रस्थान करेगी।
    : रेल प्रशासन द्वारा आगामी होली त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 01431/01432 पुणे-गोरखपुर-पुणे होली विशेष गाड़ी का संचलन 22 मार्च, 2024 दिन शुक्रवार को पुणे से एवं 23 मार्च, 2024 दिन शनिवार को गोरखपुर से 01-01 फेरे के लिये निम्नवत किया जायेगा।
    फलस्वरूप 01431 पुणे-गोरखपुर होली विशेष गाड़ी 22 मार्च, 2024 शुक्रवार को पुणे से 16.15 बजे प्रस्थान कर दौंड काॅर्ड लाइन से 17.20 बजे, अहमदनगर से 18.50 बजे, बेलापुर से 19.52 बजे, कोपरगांव से 20.33 बजे, मनमाड जं. से 22.00 बजे, दूसरे दिन भुसावल से 00.20 बजे, खंडवा से 02.23 बजे, इटारसी से 04.50 बजे, भोपाल से 06.40 बजे, बीना से 09.15 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 10.25 बजे, उरई से 11.30 बजे, कानपुर सेंट्रल से 14.20 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 15.40 बजे, गोंडा से 17.50 बजे, मनकापुर से 18.20 बजे, बस्ती से 19.24 बजे तथा खलीलाबाद से 20.00 बजे छूटकर गोरखपुर 21.00 बजे पहुंचेगी।
    वापसी में 01432 गोरखपुर-पुणे होली विशेष गाड़ी 23 मार्च, 2024 शनिवार को गोरखपुर से 23.25 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 23.57 बजे, दूसरे दिन बस्ती से 00.28 बजे, मनकापुर से 01.17 बजे, गोंडा से 01.55 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 04.10 बजे, कानपुर सेंट्रल से 06.15 बजे, उरई से 08.40 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 10.45 बजे, बीना से 13.30 बजे, भोपाल से 16.15 बजे, इटारसी से 18.15 बजे, खंडवा से 20.47 बजे, भुसावल से 21.55 बजे, तीसरे दिन मनमाड जं. से 00.20 बजे, कोपरगांव से 01.25 बजे, बेलापुर से 02.15 बजे, अहमदनगर से 03.12 बजे तथा दौंड काॅर्ड लाइन से 04.50 बजे छूटकर पुणे 06.25 बजे पहुंचेगी।
    इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 20, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 एवं एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 23 कोच लगाये जायेगे। रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी होली त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 01083/01084 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस होली विशेष गाड़ी का संचलन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 22 मार्च, 2024 दिन शुक्रवार को तथा गोरखपुर से 24 मार्च, 2024 दिन रविवार को 01-01 फेरे के लिए किया जायेगा।
    01083 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर होली विशेष गाड़ी 22 मार्च, 2024 शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 22.35 बजे प्रस्थान कर दादर से 22.47 बजे, ठाणे से 23.20 बजे, कल्याण से 23.50 बजे, दूसरे दिन ईगतपुरी से 01.45 बजे, नासिक से 02.25 बजे, भुसावल से 06.00 बजे, खंडवा से 09.00 बजे, इटारसी से 13.15 बजे, भोपाल से 16.05 बजे, बीना से 19.20 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 22.10 बजे, उरई से 23.30 बजे, तीसरे दिन कानपुर सेंट्रल से 02.20 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 04.30 बजे, गोंडा से 06.30 बजे तथा बस्ती से 07.55 बजे छूटकर गोरखपुर 09.30 बजे पहुंचेगी।
    वापसी में 01084 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस होली विशेष गाड़ी 24 मार्च, 2024 रविवार को गोरखपुर से 15.30 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 16.25 बजे, गोंडा से 17.40 बजे, लखनऊ से 19.55 बजे, कानपुर सेंट्रल से 22.05 बजे, उरई से 23.52 बजे, दूसरेे दिन वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 02.20 बजे, बीना से 04.40 बजे, भोपाल से 10.50 बजे, इटारसी से 12.45 बजे, खंडवा से 15.08 बजे, भुसावल से 17.10 बजे, नासिक से 21.13 बजे, ईगतपुरी से 22.10 बजे, कल्याण से 23.40 बजे, ठाणे से 23.58 बजे तथा तीसरे दिन दादर से 00.20 बजे छूटकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 00.40 बजे पहुंचेगी।
    इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 20, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे।
Ad
To Top