उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(देहरादून)पुलिस महानिदेशक ने अपराध से पीड़ित सहायता योजना के तहत प्रतिकार भुगतान प्रकरणों की करी समीक्षा।।

देहरादून-: सोमवार को पुलिस महानिदेशक, अभिनव कुमार ने उत्तराखंड अपराध से पीड़ित सहायता योजना 2013 के अंतर्गत प्रतिकार धनराशि का भुगतान किए गए प्रकरणों की समीक्षा की ।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की महिलाओं के प्रति संवेदनशील हैं। विगत वर्षों में योजना के अंतर्गत प्रतिकार धनराशि व्ययका भुगतान किए गए प्रकरणों की संख्या का प्रतिशत पंजीकृत अपराधों के सापेक्ष कम है। इस हेतु पीड़ित व उनके आश्रितों को जागरुक किये जाने की आवश्यकता है। समस्त जनपद प्रभारी, थाना प्रभारी एवं समस्त विवेचक पीड़ितों व उनके आश्रितों को प्रतिकर धनराशि के संबंध में माननीय न्यायालय अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में नियमानुसार आवेदन करने हेतु व्यक्तिगत रूप से जागरूक करें, जिससे अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ ले सकें।

यह भी पढ़ें 👉 

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में अपराध पीड़ितों को प्रतिकर धनराशि भुगतान किए जाने हेतु “उत्तराखंड अपराध से पीड़ित सहायता योजना 2013” एवं केवल महिला पीड़ितों को प्रतीकर धनराशि भुगतान किए जाने हेतु “उत्तराखंड यौन अपराध एवं अन्य अपराधों से पीड़ित/उत्तरजीवी महिलाओं हेतु प्रतिकर योजना 2020” लागू है।

To Top