उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) योग नगरी ऋषिकेश से विशेष एक्सप्रेस ट्रेन का होगा संचालन. तिरुपति बालाजी और कन्याकुमारी तक स्पेशल पैकेज।।

योग नगरी ऋषिकेश से दक्षिण भारत के लिए भारत गौरव यात्रा ट्रेन का संचालन आईआरसीटीसी करने जा रहा है

भारत सरकार की “एक भारत श्रेष्ठ भारत” एवं “देखो अपना देश” योजना के अर्न्तगत आईआरसीटीसी ने मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी जाने के लिए योगनगरी ऋषिकेश से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन दक्षिण भारत यात्रा चलाने की पेशकश की है। अतः उपलब्ध सीटें सीमित होने के कारण जल्द से जल्द अपनी सीट बुक करा लें।

इस यात्रा के मुख्य आर्कषण निम्नवत हैंः

यात्रा तिथि 07.06.2024 से 18.06.2024 (11 रात्रि एवं 12 दिनों)
श्रेणी अनुसार कुल बर्थों की सं0- 767 02 एसी (कुल 49 सीटें), 03 एसी (कुल 70 सीटें) एवं स्लीपर (कुल 648 सीटें)
उतरने/चढने के स्टेशन योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली जं., प्रतापगढ़, प्रयागराज, जं मानिकपुर एवं सतना
कवर किए गए गंतव्य-
मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग
तिरुपति बालाजी मंदिर, तिरुपति
मीनाक्षी मंदिर, मदुरै
रामनाथ स्वामी मंदिर, रामेश्वरम
स्थानीय दर्शनीय स्थल, कन्याकुमारी

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) धामी सरकार में विद्युत बिलों में भारी छूट,देखें, छूट प्लान।।

सुविधायें- इस पैकेज में ट्रेन यात्रा, तीनों समय के भोजन के साथ होटल में रूकने एवं बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है।

इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लासं) में पैकेज का मूल्य रू-22250/- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू-20910/- है। (स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था)

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) अब यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना 50 शैय्यायुक्त. बना उप जिला चिकित्सालय, सीएम धामी ने दी स्वीकृति ।‌।

स्टैंडर्ड श्रेणी (3एसी क्लास) में ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू-37000/- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू-35430 /- है। (3एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था)

कम्फर्ट श्रेणी (2एसी क्लास) में ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू-49000/- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू-47120/- है। (2एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था).

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (हल्द्वानी) जाम के इंतजाम को लेकर डीएम से मिले व्यापारी.

इसमे LTC एवं EMI की सुविघा भी उपलब्घ है। ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध 14 सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है, EMI रू 1079/- प्रति व्यक्ति प्रति माह पर उपलब्घ है।

इस पैकेज की बुकिंग ष्पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी। उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे।
अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है:

दिनांक- 25.05.2024
(अजीत कुमार सिन्हा)
मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक
आईआरसीटीसी लखनऊ

Ad
To Top