देहरादून -:उत्तराखंड राज्य मौसम विभाग ने 24 मार्च तक राज्य के उत्तरकाशी. चमोली. पिथौरागढ़. जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बरसात होने की संभावना व्यक्त करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग ने नैनीताल. चंपावत. अल्मोड़ा. बागेश्वर .पिथौरागढ़.पौड़ी देहरादून.टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, तथा उत्तरकाशी, जनपदों में 22 मार्च को कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा जान माल के नुकसान होने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग का कहना है कि 23 और 24 मार्च को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, जनपदों में यह स्थिति बनी रह सकती है इसलिए मौसम विभाग ने कहीं-कहीं बिजली गिरने और जानमाल की हानि होने की संभावना व्यक्त करते हुए लोगों को सतर्कता बरतने की भी बात कही है जबकि इस दौरान अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा साथ ही इन जनपदों में 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बरसात और बर्फबारी होने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है।।