उत्तरकाशी

बड़ी खबर (उत्तराखंड) भागीरथी में युवक बहा. खराब मौसम के चलते सर्च अभियान रोका।।

भागीरथी नदी में बहने से एक युवक लापता हो गया है घटना की सूचना मिलने के बाद बचाव दल ने काफी प्रयास किया लेकिन रविवार शाम तक उसका पता नहीं चल पाया।


मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर में तिलोथ पुल के समीप से आकाश उम्र 30 वर्ष (निवासी गोलचक्कर लोनी रोड दिल्ली भागीरथी नदी में नहाने उतरा था तभी असंतुलित होकर वह नदी में बह गया घटना की सूचना जैसे ही लोगों को मिली तो उन्होंने इसकी सूचना जनपद आपातकालीन परिचालन केंद्र को दी जिसके बाद पुलिस एवं अन्य सर्च रेस्क्यू दलों ने नदी के दोनों तरफ से खोजबीन प्रारंभ की परंतु लापता व्यक्ति का कोई पता नहीं चल पाया। रविवार को आपदा प्रबन्धन अधिकारी उत्तरकाशी के आदेश के बाद एक बार फिर एन.डी.आर.एफ टीम, पुलिस, आपदा प्रबंधन मास्टर ट्रेनर/ क्यू.आर.टी टीम सहित भागीरथी नदी में सर्च अभियान प्रारंभ किया गया। परंतु लापता व्यक्ति का पता नहीं चल पाया तथा खराब मौसम के कारण सर्च कार्य रोकना पड़ा पड़ा। उत्तरकाशी न्यूज़

Ad
To Top