उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(उत्तराखंड)यहां सोशल मीडिया पर फर्जी छुट्टी की खबर का जिला प्रशासन ने लिया संज्ञान.मिथ्या खबर ना फैलाये. पढ़े आज के The Pioneer की खबर.

गलत और मिथ्या खबर को सोशल मीडिया पर प्रचलित करने का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन टिहरी ने कड़ी चेतावनी जारी करते हुए लोगों को 24 अगस्त की छुट्टी की खबरों को सोशल मीडिया पर न चलने की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) रेल भूमि प्रकरण मामला. सपा राज्य प्रभारी मतीन ने दिया सुझाव ।।

पढ़े आज के The Pioneer में 👉 Pindar, Alaknanda & Nandakini rivers in spate, threaten to flood nearby areashttps://www.pioneeredge.in/pindar-alaknanda-nandakini-rivers-in-spate-threaten-to-flood-nearby-areas/


संज्ञान में आया है कि कतिपय व्हाट्सएप ग्रुपों में आज दिनाँक 24 अगस्त को रेड अलर्ट दिखाते हुए विद्यालयों में अवकाश का आदेश पोस्ट किया जा रहा है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने स्पष्ट करते हुए कहा कि इस सम्बन्ध में स्पष्ट करना है कि जिला प्रशासन द्वारा दिनाँक 24 अगस्त 2023 को विद्यालयों में कोई अवकाश घोषित नहीं किया गया है। इस प्रकार के मिथ्या तथ्यों को कोई भी फॉरवर्ड न करे। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है ऐसे लोगों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं
-जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल।

To Top