रूद्रपुर/बाजपुर, – जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, ऊधमसिंह नगर के उपाध्यक्ष अभिषेक रूहेला द्वारा अनाधिकृत कालोनियों, जिनके विरूद्ध नियमानुसार ध्वस्तीकरण आदेश पारित है, के विरूद्ध ध्वस्तीकरण कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के अनुपालन में आज 30 मई गुरूवार को क्षेत्रीय कार्यालय, काशीपुर द्वारा तहसील बाजपुर में मेघराज गर्ग आदि द्वारा बेरिया रोड, ग्राम खमरिया तहसील बाजपुर व आजाद जीत पुत्र भगवंत सिंह, सर्वजीत सिंह/हितबद्ध व्यक्ति आदि मुण्डिया पिस्तौर, मुरादाबाद नैनीताल रोड, गुरूद्वारा के सामने तहसील बाजपुर में विकसित की गई/जा रही कॉलोनी के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पन्न की गई।