उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजी घटना गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग की है जहां सुक्की टॉप के पास एक यूटिलिटी वाहन(A/F) दुर्घटनाग्रस्त हो गयी इस घटना में एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए बताया जाता है कि वाहन में चालक सहित कुल चार लोग सवार थे, जिनमें एक की मृत्यु, हो गई और एक घायल तथा 2 को सामान्य चोटें आयी हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष हर्षिल, उमेश नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। वाहन गंगोत्री से उत्तरकाशी की तरफ आ रहा था। घायलों की पहचान आयुष सेमवाल पुत्र सुरेश सेमवाल, निवासी मुखवा, थाना हर्षिल उत्तरकाशी उम्र 17 वर्ष(सामान्य चोटें) सुरेश पुत्र विक्रम सिंह राणा निवासी बयाणा, मनेरी उत्तरकाशी उम्र 26 वर्ष(सामान्य चोटें)
रतन गिरी पुत्र मोहन गिरी निवासी बयाणा, मनेरी उत्तरकाशी उम्र 40 वर्ष(घायल) के अलावा इस घटना में
विजय पाल सिंह मराठा निवासी किशनपुर उत्तरकाशी उम्र 55 वर्ष की मौत हो गई है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया है। उत्तरकाशी न्यूज़